JOB

Agniveer Job: महिला अग्निवीर पदों पर भर्ती शुरु, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Recruitment on Agniveer posts: अग्निवीर भर्ती के लिए पुरुषों के बाद अब महिलाओं के अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सरकार की ओर से महिला अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।Haryana News: यूपी से जुडे है भूण जाचं गिरोह के तार: सरगना व Dr रिमांड पर

महिला पदों के लिए उम्मीदवार 10 पास साथ में लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ड्राइवर पद के लिए वरीयता मिलेगी।

यहां करे अप्लाई:
यदि आप भी भर्ती होना चाहती हैं तो सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।

 

FARGI LATTER
Haryana News: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु नहीं बढी, फर्जी लेटर ने बटवा दी मिठाई, अब होगी कार्रवाई

आवेदन के लिए अंतिम तिथि

पुरुषों की तरह महिला अग्निवीरों की भी भर्ती चार साल के लिए होगी। महिलाएं सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल (एविएशन/अम्युनिशन एग्जामिनर), क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10th पास और 8th पास पदों पर भर्ती हो सकती हैं।Haryana News: यूपी से जुडे है भूण जाचं गिरोह के तार: सरगना व Dr रिमांड पर

भारतीय सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है। महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी (मिलिट्री पुलिस) के लिए कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

फिजिकल योग्यता

  • लंबाई- 162 सेमी। भारतीय गोरखा उम्मीदवारों को चार सेमी की छूट मिलेगी।
  • वजन- आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार।
  • सीना- सीना कम से कम पांच सेमी फूलना चाहिए।

फिजिकल फिटनेस

Punjab and Haryana High Court
Haryana News: हाईकोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, नहीं हटाए जाएंगे ये कर्मचारी
    • 7 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा।

Rewari News: जयकारो के साथ डूंगरवास से रवाना हुई पद यात्रा

  • 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद कूदनी होगी।

आयु सीमा

महिला अग्निवीर बनने की उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। डिफेंस पर्सन की वीरांगनाओं के लिए उम्र सीमा 30 साल है।

 

HKRN
अपना HKRN स्कोरकार्ड कैसे चेक करें? जानिए क्या है पूरी प्रकिया

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button