हनुमानगढ़। राजस्थान में सर्व शिक्षा समिति द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत हर ग्राम पंचायत, तहसील, जिला एवं राज्य स्तर पर संस्कार शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला हनुमानगढ़ कार्यालय, भादरा में कई शिक्षक नियुक्त किए गए।Rajasthan News
समिति के जिला परियोजना नियंत्रण अधिकारी अमित सारस्वत ने बताया कि संस्कार शिक्षक पद के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। प्रत्येक संस्कार शिक्षक को प्रतिदिन केवल एक घंटे की कक्षा लेनी होगी, जिसके बदले समिति द्वारा ₹9,240 मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।Rajasthan News
इसके अलावा समिति द्वारा ज़ोन ऑफिसर, जिला इंचार्ज और ब्लॉक सुपरवाइजर भी नियुक्त किए जा रहे हैं। राज्य प्रोजेक्ट निदेशक रमेश शाक्य ने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा, आतिथ्य एवं स्वागत शिक्षा, सांस्कृतिक शिक्षा, सामाजिक शिक्षा, अनुवाद शिक्षा, संगीत एवं कला, खेल-कूद प्रतिभा, योग एवं ध्यान तथा प्रारम्भिक शिक्षा के क्षेत्रों में बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु “संस्कार पाठशाला” की पहल गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है।Rajasthan News
इस अवसर पर विभिन्न नियुक्तियां भी की गईं
- राजेश बरोड़ — गंगानगर जिला परियोजना नियंत्रण अधिकारी
- किस्मत बानो — भादरा ब्लॉक सुपरवाइजर (हनुमानगढ़)
- कविता — हनुमानगढ़ ब्लॉक सुपरवाइजर
- अमित भंवरिया — रावतसर ब्लॉक सुपरवाइजर
- पूजा शर्मा — टिब्बी ब्लॉक सुपरवाइजर
- हनुमान प्रसाद — पीलीबंगा ब्लॉक सुपरवाइजर
- प्रीति पूनिया — राजगढ़ ब्लॉक सुपरवाइजर
इस मौके पर जिला इंचार्ज अमित सारस्वत एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजेश बरोड़ को डायरी उपहार स्वरूप भेंट की गई।

















