Big Announcement By VK singh: यूक्रेन से अधूरी पढाई छोडकर आए भारतीय अब पोलैंड से पूरी कर सकेंगे पढाई

 

Big Announcement : युक्रेन में युद्ध के चलते अधूरी पढाई के साथ भारत लोटे छात्राओ के लिए खुशखबरी है। यूक्रेन से आने बाद उनकी (Study) पढाई विदेश से पूरी हो सकेगे। पोलैंड की यूनिवसिटीज ने भारतीय स्टूडेंटो को वहीं एमबीबीएस (MBBS) करने का आफर दिया है। पोलैंड गए भारत सरकार के राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने यह बड़ा ऐलान किया है।

Drugs licenses Suspended: दवाइयों की सेल-परचेज में गडबडी : रेवाडी, अंबाला व गुरुग्राम के 17 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस निलंबित

हर हाल में  पूरी कराई जाएगी पढाई: उन्होंने कहा कि यूक्रेन छोड़ने वाले बच्चों की पढ़ाई हर हाल में पूरी कराई जाएगी। हालांकि यह पढ़ाई किस तरह पूरी होगी, पोलैंड की यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों के एडमिशन किस तरह लेंगी, इस पर विस्तृत प्लानिंग बनाने की जरूरत है।

 

वीवियो शेयर कर दी जानकारी: बता दें कि युद्ध के बाद हजारों छात्रो ने यूक्रेन तो छोड़ दिया, लेकिन वह अधूरी पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित थे। ऐसे मे अधूरी पढाई रहने से छात्राओ का मानसिक चिंता बढ गई है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह पोलैंड के एक बड़े हॉल में छात्रों के बड़े समूह को संबोधित कर रहे हैं।
Murder in Bhiwadi: टैक्सी चालक की हत्या की गुथी सुलझी: तीन आरोपियो को लिया रिमांड पर,जानिए कौन थे हत्यारे

मिलेगा फायदा: ये सभी छात्र यूक्रेन से निकलकर आए हैं जो भारत आने के लिए कतारबद्ध हैं। वीके सिंह ने लिखा है- ‘पोलैंड और भारत सदियों की दोस्ती और सौहार्दपूर्वक संबंध साझा करते हैं, जिन्होंने हमारे लोगों को एकसाथ लाया है। मुझे आपके साथ साझा करने में खुशी हो रही है कि पोलिश विश्वविद्यालय यूक्रेन से आए हमारे छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोलेंगे, ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।’

वीडियो में जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘आपमें से ज्यादातर लोग तो यहीं बैठे हैं, जिनको अपना घर प्यारा है। क्योंकि आपके पैरेंट्स आपको बुला रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको कुछ उल्टी-सीधी बातें पढ़ा रहे हैं। वो सोच रहे हैं कि हम दूसरे देश में चले जाएंगे तो शायद वहां कोई नौकरी मिल जाएगी, लेकिन कुछ नहीं मिलने वाला।

अधूरी पढाई को पूरी करे: एक चीज को याद रखिए कि आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। पोलैंड के जितने लोगों से मैं मिला हूं, वो कह रहे हैं कि हम जितने भी बच्चे यूक्रेन में थे, उनकी पढ़ाई पूरी कराने का जिम्मा लेंगे।’

आनलाईन पढाई भी करवाई जाएगी:
यूक्रेन के छात्रों की पढ़ाई यदि अधूरी रह जाती है तो उनके पास दो विकल्प हैं। पहला यह कि वे अपनी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रखें। दूसरा विकल्प यह है कि यूक्रेन की यूनिवर्सिटी उनके एडमिशन दूसरे देश की यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दें। पोलैंड और यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस के स्ट्रक्चर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

Police officers transferred : रेवाडी में 8 थानाधिकारियो का किया तबादला, जानिए कौन कहां होगा
पोलैंड में हर छात्र से हाल जान रहे मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन चार मंत्रियों को अलग-अलग देश में छात्रों को लेने के लिए भेजा है, उनमें एक वीके सिंह भी हैं। वीके सिंह को मोदी सरकार ने पोलैंड भेजा है। पोलैंड पहुंचकर वीके सिंह हर एक छात्र से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। एक वीडियो में वह मौजूद छात्रों से उनके घर का पता पूछ रहे हैं।

सुविधाओ का लेकर जताई खुशी:
दूसरी वीडियो में वह खुद अपने हाथ से छात्रों को पानी की बोतल पकड़ा रहे हैं। एक वीडियो में एक छात्र ने यह तक कह दिया कि यहां हमें ऐसी सुविधाएं मिली हैं, भारत में भी शायद ऐसी न मिलतीं। इस पर सब लोग हंस पड़े।