JOBBREAKING NEWSDELHI

Govt Job: भारतीय पोस्ट आफिस में निकाली भर्ती, जानिए कहां करें अप्लाई

Govt Job: भारतीय पोस्ट आफिस दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली  है। जो भी युवक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन 8 फरवरी 2025 तक कर सकते है।

नौकरी के लिए योग्यता एवं मापदंड
स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा अवश्य उत्तीर्ण किया हो। उम्मीदवार के पास लाइट और हैवी मोटर वाहन का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम तीन साल का ड्राइविंग का अनुभव जरूरी है।

आयु सीमा: इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

DOUBLE MURDER
​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

पद व संख्या-
सेंट्रल रीजन: 1 पद
एमएमएस चेन्नई: 15 पद
साउदर्न रीजन: 4 पद
वेस्टर्न रीजन: 5 पद

जानिए कितना मिलेगा वेतन
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Level 2 (Pay Matrix as per 7th CPC) को ध्यान में रखते हुए 19900 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

जानिए कैसे होग चचन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए कोई परीक्षा नही है यानि अभ्यर्थियों को चयन मेरिट लिस्ट/ टेस्ट के आधार पर किया जा सकता है।

Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया अपडेट, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स
Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया Upgrade, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांगोंं ये डिटेल्स

 

जॉब के लिए यहां भेजे आवेदन
अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके ‘O/o The Senior Manager, Mail Motor Service, No. 37, Greams Road, Chennai — 600 006″ के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 सायं 5 बजे तक अवश्य पहुंच जाना चाहिए।

 

मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Haryana News: मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button