JOBBHIWADIDHARUHERAHARYANA

Employment Fair in Rewari: रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व भिवाड़ी की कंपनियां देगी रोजगार

Employment Fair in Rewari: यहां पटौदी रोड स्थित राजकीय आईटीआई (ITI Rewari) में 10 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व भिवाड़ी की काफी कंपनियां भाग लेंगी। इस मौके पर अप्रेंटिसशिप के साथ स्थाई नियुक्ति भी की जाएगी।

अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप यादव ने बताया कि जो भी पास आउट बच्चे अभी तक अप्रेंटिसशिप से वंचित हैं , यानि किन्ही कारण से वे अप्रेटिंस नहीं करवाए तो जो उनको को मौका दिया जाएगा। सभी सोमवार को रेवाड़ी आईटीआई में 9 बजे पहुंचे तथा अप्रेंटिसशिप करने के लिए रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है।

Haryana Orbital Rail Corridor
हरियाणा ऑर्बिटल रेल से कनेक्ट होगी पलवल मेट्रो, इन 5 जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

इनका होगा सीधा चयन: इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मोटर मैकेनिकल ट्रेड के छात्र-छात्राओं जिनके पास आईटीआई के बाद 1 साल का इंडस्ट्री अनुभव है, उनको सीधे कंपनी रोल पर भी चयन किया जाएगा।

इस दिन लगता है रोजगार मेला: प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को जॉब मेला आईटीआई रेवाड़ी में लगाया जाता है। पिछले 2-3 वर्ष से हर महीने के दूसरे व चौथे सोमवार को रोजगार मेंले का काफी युवाओं को रोजगार मिल रहा है। अब तक कई रोजगार मेले के जरिए काफी संख्या में विद्यार्थियों को रोजगार दिलाया जा चुका है।

Haryanvi Dance
Haryanvi Dance: डोली शर्मा का डांस देख आगे पीछे मंडराने लगे ताऊ, खूब उड़ाए नोट, वायरल हुआ Video

रोजगार मेलों के माध्यम से प्रतिवर्ष हजारों बच्चों को अप्रेंटिसशिप व सीधे कंपनी में रोजगार दिलाया जाता है। जिले के सभी आईटीआई पासआउट बच्चों को इन रोजगार मेलों का फायदा उठाना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा रोजगार पाना चाहिए।

expensive expressways
Most Expensive Expressway : ये है देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे, जानें किस गाड़ी पर कितना है टोल?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button