Agniveer Recruitment Scheme: शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानिए ​अपने जिले का शेडयूल

Agniveer

भिवानी के भीम स्टेडियम में चार जिलों की भर्ती रैली 4 नवम्बर से

Agniveer Recruitment Scheme: हरियाणा में चार जिलों में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आयोजित ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चार जिलों के अभ्यार्थियों को शारीरिक परीक्षण प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

 

महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के उम्मीदवार www.joinindianarmy.com वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती रैली का आयोजन भिवानी के भीम स्टेडियम में 04 नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा । Agniveer Recruitment Scheme

ये होगी शारीरिक परीक्षा

बता दे कि जो अभ्यर्थी परीक्षा पास हुए है उनकी अब शारिरिक परीक्षा होगी। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, 9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस करना होगा।

जानिए शेडयूल

  • 04 नवंबर को अग्निवीर टेक्निकल, जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसील
  • 5 नवंबर को अग्निवीर ओए/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसील
  • 06 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ और रेवाडी के तहसील नांगल चौधरी, बावल, डहीना, नाहर और पाल्हावास के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।

 

 

AGNIVEER

  • 07 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के तहसील बाढड़ा, नारनौल और सतनाली के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।
  • 08 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी के तहसील चरखी दादरी, कोसली और अटेली के अभ्यर्थी भाग लेंगे । Agniveer Recruitment Scheme

 

 

  • 09 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला रेवाड़ी और भिवानी के तहसील रेवाडी और लोहारू के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।
  • 10 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के तहसील बवानी खेड़ा, महेंद्रगढ़, धारूहेड़ा और मनेठी के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।
  • 11 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और महेंद्रगढ़ के तहसील कनीना, सिवानी और तोशाम के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।
  • 12 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और चरखी दादरी के तहसील बौंदकलां,भिवानी और बहल के अभ्यर्थी भाग लेंगे ।

 

अगले दिन होगा मेडिकल: जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन अभ्यर्थियों का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा । फिलहाल पोर्टल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिया गया है। यही किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है, तो भर्ती कार्यालय मैं संपर्क किया जा सकता है।Agniveer Recruitment Scheme

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan