हरियाणा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan political news) की धरा बदलाव चाहती है। इसमें जजपा अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स, माइनिंग, क्राइम, पेपर लीक माफिया के माध्यम से प्रदेश को लूटने का काम किया।Rewari: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों का करवाएगी 50 लाख का बीमा, वो भी महज 50 रूपए में18 जिलो में जजपा उतारेगी प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जजपा) अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 18 जिलों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बीकानेर में जजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही लोगों को 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में होने वाली ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ रैली का न्योता दिया। इस दौरान लूणकरणसर से विधायक रहे मनीराम सियाग अपने समर्थकों सहित जजपा में शामिल हुए। उनका जजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि जजपा का लक्ष्य है कि चाबी से राजस्थान विधानसभा का ताला खोलना। किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाए ताकि किसानों और युवाओं की उन्नति के लिए मजबूत कदम उठाया जा सके।Haryana: हिसार के इस गांव में विकसित होगा 100 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरियाचार दिन किया दौरा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार पिछले चार दिनों में झुंझनू, सीकर, जयपुर, नागौर और बीकानेर के दौरे पर रहे हैं जहां स्थानीय लोगों का खासा प्यार और स्नेह मिला। दौरा का मकदस लोगो की नब्ज टटोलना है ताकि यहां पर जजपा अपनी चाबी लगा सके।