धारूहेडा: जनहित कल्याण समिति की ओर से परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ का आह्वान किया गया तथा धारूहेडा में 12 जगह सकोरे रखे गए। समिति के प्रधान कृष्ण कांत ने कहा कि गर्मी की मार से पक्षियों को बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है।
बडी राहत: हरियाणा में शराब ठेके के पास बनेगे क्लब व अहाते
पक्षियों के लिए गर्मी में दाना, पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती। जिसके कारण कई पक्षी भूख और प्यास से मर जाते हैं। यदि हम अपने आसपास के पेड़ों पर उनके लिए दाने, पानी की व्यवस्था कर सकें तो यह पक्षियों की जिंदगी के लिए अच्छा साबित होगा। टीम की ओर से शनि मंदिर, रामजस नगर, जैन मंदिर, हाउसिंग बोर्ड, शिव मंदिर सेक्टरछह, राम नगर व बस स्टैंड के आस पास 12 स्थानो पर पक्षियो के दाना व पानी रखा।
Haryana: भ्रष्टाचार को लेकर वीडियो शेयर…सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज-Best24news
इस मौके सियाकांत, रंजित, अशोक, भूपेंद्र, हरिनाथ चौधरी, मदन मोहन ओझा, वृज किशोर, चंदन दूबे, संजय सिंह, राजेंद्र, शेषनाथ व अंकित तिवाडी आदि मौजूद थे।