Jammu-Delhi National Highway jam in Haryana : हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे को किसानो ने जाम किया हुआ है. किसान लाठिया लेकर हाईवे पर बैठे हुए हुए. प्रशासन की ओर से वाहनो को डायर्वट किया जा रहा है.
किसान नेताओं ने कहा कि सूरजमुखी पर MSP मांग रहे गुरनाम चढ़ूनी और उनके समर्थक किसानों पर लाठियां बरसाई गई. ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब ये लड़ाई सूरजमुखी और कमल के फूल (BJP का चुनाव चिन्ह) की है.
बजरंग पूनिया बोले- पहले टेनी, अब बृजभूषण पर कोई एक्शन नहीं
पहलवान बजरंग पूनिया भी सामने आए है. यहां बजरंग पूनिया ने कहा-”पहले किसान UP में घटना के जिम्मेदार अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ लड़ रहे थे. हम बृजभूषण के खिलाफ लड़ रहे हैं. सरकार की ओर से किसी पर कोई एक्सन नही लिया जा रहा है.Haryana News: गर्मी ने छुडवाए पसीने, जानिए किस दिन बदलेगा मौसम
किसानों काे सड़क पर खड़े देखकर दुख होता है. हम भी ऐसे ही परिवारों से हैं. हम जितने भी खिलाड़ी हैं, हम आपके साथ हैं. हम किसी कीमत पर पीछे नही हटेगे.Rewari: सरपंच ने गांव से शराब का ठेका हटवाया, महिलाओ ने बांटी मिठाईचढूनी ने सेनापति तैयार किए, गलतफहमी में न रहे सरकार: हुड्डा
BKU चढूनी ग्रुप की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमन हुड्डा ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई ह. किसान आज पिपली की धरती से MSP दिलाओ-किसान बचाओ आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. यही, कुरुक्षेत्र की धरती है जहां से महाभारत की शुरुआत हुई थी. यही पर चढूने ने सेनापति तैयार किए है.
पिछला किसान आंदोलन भी पिपली से शुरू किया गया था। किसान नेता गुरनाम सिंह की चढूनी के जेल पर जाने पर हुड्डा ने कहा कि चढूनी ने हर किसान को सेनापति के रूप में तैयार किया है। सरकार किसी तरह की गलतफहमी में न रहे।