महेंद्रगढ-रेवाडी स्टेट हाईवे 24 पर लगाया जाम, जानिए क्या है समस्या
कनीना: सड़कों के जाल बिछाने का ढंढोरा पीट रही भाजपा सरकार की एक बार फिर पोल खुल गई है। महेंद्रगढ़ और कनीना कस्बे में सड़कों की हालत इस कदर जर्जर है कि रोज हादसे हो रही है। JNV exam: प्रवेश के लिए परीक्षा 29, यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
गुस्साए लोगो ने लगाया जा: कई सालो से परेशान कनीना कस्बे के लोगों ने मंगलवार को महेंद्रगढ़-रेवाड़ी स्टेट हाईवे 24 पर जाम लगाकर सड़क मार्ग बंद कर दिया। जाम लगाने वालों में दुकानदार और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। करीब एक घंटे जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
बार बार शिकायत कोई सुनवाई नही: जाम लगा रहे लोगों का आरोप है कि इस सडक निर्माण के लिए एसडीएम और विधायक को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिला, सड़क का काम नहीं हुआ। जबकि पिछले दिनों एसडीएम द्वारा 15 दिन में काम पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया था.Weather Alert: संभलकर निकलें घर से बाहर, तापमान पहुंचा 42 पार
नायब ने खुलवाया जाम: पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत करने और नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। नायब तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी एसडीएम से इस विषय में बात हुई और उन्होंने कहा कि इस सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अगले महीने की 2 तारीख के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।