धारूहेडा: सुनील चौहान। लाखों रूपए का राजस्व दे रहे औद्योगिग कस्बा वासियों को हर दिन जाम से झूजना पड रहा है। सबबे अहम बात यह है न तो पुलिस ओर न ही प्रशासन इसके लिए कुछ कर पा रहा है। भगत सिंह चौक व धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास हमेशा जाम रहता है। सुबह शाम तो स्कूलों व कंपनियो की बस होने पर तो महज 500 मीटर की घंटो में तय होती है।
नेवी रिटायर्ड एसोसिएशन के प्रधान सूरजभान यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गड़ी से आग्रह किया है धारूहेड़ा को ट्रैफिक जाम से मुक्ती दिलाने के लिए सड़कों को चौड़ा करे चाहें कितनी भी तोड़फोड़ जनहित में क्यो न करनी पड़े। यादव ने कहा इस पर खर्च होने वाली राशि के लिए बेशक टोल ले लिया जाये। सूरजभान ने कहा कि सोहना रोड व दिल्ली रोड को कम से कम 500 फिट चौड़ा किया जाये तथा नन्दरामपुरबास सड़क को 200 फिट चौड़ा किया जाये ताकि आगामी 10 वर्ष तक कोई दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि सड़क पर जाम नही लगना चाहिए इसके लिए व्यापक प्रबन्ध किये जायें। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि सड़कों जो भी वाहन खड़ा मिले उसे उठाकर क्रेन से थाने ले जाये कम से कम उसपर 10 हजार जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा धारूहेड़ा में दो पार्किंग बनी हुई है लेकिन लोग 10 लाख की गाड़ी तो ले लेता है लेकिन 20 रुपये पार्किंग के नही दे सकता उन्होंने साफ कहा पुलिस अविलम्ब क्रेन लाये तथा सड़क पर खड़े ट्रैफिक को उठा कर जुर्माना करे।
चौका को चोडा करने की योजना अटकी फाईल में: उन्होंने बताया कि दो साल पूर्व डीसी की ओर से भगत सिंह चौक को चौडा करने की बात की थी। इसी के चलते भगत सिंह चौक का सोन्दियकरण भी रोक दिया गया था। लेकिन दो साल से ज्यादा समय बीतने के बाद इधर काई ध्यान हीं दिया गया। इतना ही भगत सिंह चौक से बस स्टेंड तक अतिक्रमण भी वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है।