Jagannath Rath Yatra: भगवान श्रीजगन्नाथ के रंग में रगेंगा रेवाड़ी, यात्रा की तैयारियों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
7 जुलाई 1878 से निकाली जा रही है भगवान श्रीजगन्नाथ की यात्रा
Best24News, Rewari News
Jagannath Rath Yatra: रेवाड़ी में निकाली जाने वाली भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा इस बार कुछ खास बनने जा रही है। के इस बार श्रद्धालुओं की ओर से ही भगवान के रथ को हाथों से खींचा जाएगा। शोभा रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा माई भी रहेंगे।
बैठक में रथयात्रा महोत्सव के रथ की सजावट,मनमोहक झांकियों सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने कहा कि भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा
रविवार 7 जुलाई को नगर परिक्रमा पर निकलेगी।
बैठक कर जिम्मेदारियां सोपी: रेवाड़ी में बैठक आयोजित कर भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक बारा हजारी मोहल्ले में वृंदावन चौक पर स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने अशोक मुदगिल,पवन सिंघल भट्टे वाले,बलवंत कौशिक,राजेश शर्मा,मोनू कोटिया व यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ के साथ आयोजित की।
मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ के अनुसार 7 जुलाई 1878 में यात्रा के संचालन के लिए लाइसेंस बना था। तब से यह यात्रा हर वर्ष निकाली जा रही है। शोभायात्रा के दौरान खास रहेगा कि कई जगह श्रद्धालुओं की ओर से ही भगवान के रथ को हाथों से खींचा जाएगा। झांकी में सुमेर ब्रास बैंड, गोपाल वर्मा एंड पार्टी, शहनाई राया-मथुरा,नासिक नागिन बैंड कोटकासिम,शहनाई खैरथल रहेगी।
ये रहेगा शेडयूल: व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद के अनुसार 5 जुलाई को रात्रि 9 बजे जागरण होगा। गायक कलाकारों में पंडित त्रिलोक चंद रामायणी, विजय त्यागी, संजय शर्मा गाेकलगढ़, मुरारी सोनी रेवाड़ी, गोपाल वर्मा, मानवी भारद्वाज, हरीओम सैनी, ललित सैनी व नितेश शर्मा रेवाड़ी की ओर से भगवान श्रीजगन्नाथ की महिमा का गुणगान किया जाएगा। 6 जुलाई शनिवार को श्रीलाडली संकीर्तन मंडल रेवाड़ी की ओर से शाम के समय 4बजे से महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा।
यहां से निकलेगी भगवान की रथ यात्रा
रथ यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह रथयात्रा समारोह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परिवार पहचान पत्र स्टेट कोऑर्डीनेटर डॉ. सतीश खोला, विशेष आमंत्रित में सूरजभान सैनी किसान वाटिका, मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल भट्ठेवाले और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित यादव उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समारोह की मुख्य झांकी रविवार 7जुलाई को सुबह 10 बजे से वृंदावन चौक स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर शहर पुरानी अनाज मंडी, भाड़ावास गेट,सैनी चौपाल,अग्रसेन चौक होते होते हुए दोपहर को 12 बजे नई अनाज मंडी के श्रीशिव मंदिर में यात्रा पहुंचेगी।
नई अनाज मंडी के समस्त व्यापारियों की ओर से भगवान की विशेष आरती-पूजन किया जाएगा। फिर शाम को 2:30 बजे यात्रा शिव मंदिर चलकर ब्रास मार्केट,श्री हनुमान मंदिर बड़ा तालाब, गुर्जरवाड़ा, नया बाजार,बावल चौक,बस अड्डा,माता चौक,
रावलीहाट, वैधवाड़ा, नालबंदा, पत्थरगठी, झंडाचौक, पुरानी अनाज मंडी, गोकलगेट,रेलवे चौक,भगवान विश्वकर्मा चौक, काठ मंडी,श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर, जीवली बाजार, कटला बाजार,गंज बाजार,पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री गंगाजी मंदिर, मोती चौक, गुड़ बाजार,गुरुद्वारा बारा हजारी ,दुर्गा मंदिर से होते हुए वापिस मंदिर परिसर में पहुंचेगी।