Haryana News: ठेकेदार से साठ गाठ दोनों हाथों से लूटी जा रही है जनता की गाढी कमाई
*हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
( एचएसआईआईडीसी ) में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा-
*निर्माण होते होते ही टूट गई डीपीसी–*
*धस गई टाइल से बनाई हुई सड़क-*
*निर्माण कार्यों में बरती गई भारी अनियमियता -*
*सरकार को लगाया जा रहा है करोड़ो चूना -*
कसोला पुलिस स्टेशन के सामने बनाई जा रही है शॉपिंग मॉल की पार्किंग
करोड़ो खर्च कर बनाई जा रही है शॉपिंग मॉल की पार्किंग-
सरकार अगर एचएसआईआईडीसी के निर्माण कार्यों की कराये जांच तो हो सकता है बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा-
शॉपिंग मॉल की पार्किंग साइट की मिट्टी उठा कर वही ही कर दिया मिट्टी का भरत –
अधिकारियों की संलिप्तता से नहीं किया जा सकता इनकार-
अधिकारियों से पूछने पर एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी
– अधिकारियों ने कुछ भी कहने से किया इनकार –
सड़क निर्माण में भी बरती गई थी भारी अनियमियता-

















