बावल: गांव रसियावास के रहने वाले आटीबीपी के जवान चरण सिंह ने दिल्ली के अस्पताल मे सोमवार को अंतिम सांस ली। वे करीब तीन माह से बीमार चल रहे थे। बावल के तहसीलदार सजन कुमार ने पुष्पभेट किया तथा सैनिक सम्मान से उनका गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
JIO स्पेशल आफर, एयर टिकेट, होटल व दवाईयों में भी मिलेंगी इतनी छूट, जानिए कैसे
बता दे कि रसियावास निवासी चरण सिंह आइटीबीवी में कार्यरत थे। वे करीब तीन माह से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था। सोमवार को सैनिक निधन हो गया। दोपहर बाद उनका शव गांव में लाया गया। उनके दाह संस्कार में आस पास गांवो से बडी संख्या में लोग शामिल हुए।
Petrol Diesel Latest Prices: स्वतंत्रता दिवस से पहले कंपनियोंं ने Petrol Diesel के किए नए रेट जारी, यहाँ जानें ताजा भाव
उनके पांच साल का इकलौटा बेटा, माता, पिता व पत्नी परिवार मेंं है। आइटीबीपी बटालियन व हरियाणा ने सलामल दी। इस अवसर पर गांव रसीयावास के चौधरी देवीराम प्रधान, जयपाल सरपंच, सुरेन्द्र, रोहताश, उमेद नम्बरदार, हरदन सिंह, हुक्म सिंह, राजीव सिवाच आदि मोजूद रहे।