Rewari: फीस वृद्धि व हॉस्टल नियमों को लेकर इनसो ने किया प्रदर्शन

INSO 1
रेवाड़ी: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में हॉस्टल के बनाए गए नए नियमों और फीस वृद्धि के खिलाफ इनसो ने गुरूवार को प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो के विरोध् प्रदर्शन के चलते धारूहेड़ा से पुलिस बुलानी पडी।Haryana: IGU Rewari में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर करवाया हवन इनसो के हरियाणा प्रदेश प्रभारी रवि मसीत ने बताया कि हॉस्टल के जो नए नियम बनाए हैं वह विद्यार्थियों के पक्ष में नहीं है। जिनमें रिपेयर और अधिक फीस आदि खामियां थीं । विरोध करते समय पुलिस बल और विद्यार्थियों के बीच काफी समय तक धक्का-मुक्की हई।
inso 2 1
Rewari: फीस वृद्धि व हॉस्टल नियमों को लेकर इनसो ने किया प्रदर्शन
विद्यार्थियों के द्वारा वाइस चांसलर के बीच कहासुनी भी हुई। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी हमेशा बेतुके रूल लागू करती रहती है। विद्यार्थियों को सुविधा देने की बजाय उनको परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी एक तो हर बार रिजल्ट के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहती है ऊपर से ऐसे नियम बनाना कही की सही साबित नहीं होते।Haryana: सोनीपत में बिजली के खंभा पर लगी लाखों रूपए की केबल चोरी, जानिए कैसे हुआ खुलासा पुलिस बनी छाबनी: जैसे ही विद्यार्थियो ने मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तो विवि प्रशासन की से पुलिस को बुला दिया। पुलिस ने विद्यार्थियो ने को समझाते हुए मामले का शां​त किया। करीब एक घंटे कक्षाए बा​धित रही।Haryana: सोनीपत में बिजली के खंभा पर लगी लाखों रूपए की केबल चोरी, जानिए कैसे हुआ खुलासा विद्यार्थियों के हंगामे को बढ़ता देख प्रसाशन को झुकना पड़ा और नियम वापिस लेने की बात माननी पड़ी। छात्र नेता बिट्टू , साहिल,विशाल ,पूनम, मीनाक्षी, नेहा,किरण, ज्योति, ऋतिक,न्यूटन, हिमांशु , सौरभ, राजीव,सचिन, दीक्षांत, संदीप , मनोहर , देवेंद्र, राहुल , सुनील पंडित , मोहित शुक्ला जी,अश्वनी, नीरज ,महेश ,मनीष, शैली ज्योति, प्रिया, पूजा आदि मोजूद रहे।