H3N2: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस की दस्तक, 10 संक्रमित मिले, जींद व हिसार दो की मौत

H3N2
हरियाणा: प्रदेश में H3N2 वायरस धीरे धीरे अपनी जडे फैलाने लग रहा हैं तीन दिन पहले रेवाडी मे भी तीन मरिज संदिग्ध मिले थे, वहीं हिसार व जींद में H3N2 वायरस से सक्रंमित दो युवको की मोत हो गई है। दो की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड गई है।Political News Haryana: रेवाड़ी के लोगों के साथ विश्वासघात कर रही है केंद्र और प्रदेश सरकार : अनुराग ढांडा बता दे कि मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला था और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। 40 वर्षीय व्यक्ति को 24 फरवरी को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद निजी अस्पताल ने डेथ समरी सिविल अस्पताल भेजी। जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने मृतक की रिपोर्ट पंजाब स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। Rewari Murder News: शराबियो ने ढाकिया मंदिर में महंत की पीट पीट कर हत्या हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2) के कुल 10 रोगी सामने आए हैं। वहीं जींद जिले के जुलाना निवासी एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है। Rewari: नंदरामपुर बास में निर्माण दिवस भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की। विज ने कहा कि हरियाणा हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार है। दोनों फेफड़ों में था निमोनिया उप सिविल सर्जन सुभाष धनर्जा ने बताया कि मृतक के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था. इसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इंफ्लुएंजा के 7 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मास्क लगाना जरूरी: संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन और मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। सिविल अस्पताल में 8 बेड रिजर्व किए गए हैं। जिसमें फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है। स्पेशल बनाया है फ्लू कार्नर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में फ्लू कार्नर बनाया है। इसमें संदिग्ध मरीजों का एक्स-रे कर सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है।