IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, इतने घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, ये बताई वजह

AIR PORT

IndiGo:  दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। विमानन कंपनियों द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर उड़ान के समय से साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचना होगा।

इतना ही नहीं यात्रियों के बैग का वजन भी निर्धारित कर दिया है ताकि भीड से राहत मिल सके।

जारी की नई गाइडलाइंस : घरेलू विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी Indigo ने गाइडलाइंस जारी कर कहा है कि दिसंबर माह में एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में चेक- इन और बोर्डिंग प्रकिया में अधिक समय लग रहा है।

AIRPORT 11zon
लिहाजा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगाह किया जाता है कि वे बोर्डिंग समय से करीब साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। बता दें कि भीड के चलते पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को 14 गेट से एंट्री दी जाती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 कर दिया गया है।

 

क्यो उठाया ये कदम
दिसंबर माह में पहले क्रिसमस और फिर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग देश- विदेश की यात्रा पर निकलते हैं। इससे एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की आंशका को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है।IndiGo

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि वे अपना वेब चेक इन पहले ही पूरा कर लें। लिहाजा यात्री जहाज उड़ान भरने के समय से साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे ताकि चेक- इन प्रकिया जल्दी और सुचारू रूप से हो जाए।

भीड़ कम करने के लिए उठाए कदम
वीकैंड के मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. रविवार को सिक्योरिटी चेक पर लंबी-लंबी लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं थीं। इस परेशानी की शिकायत कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए की और एयरपोर्ट की कई तस्वीरें भी साझा कीं।IndiGo

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी कई कदम उठाए गए ताकि भीड़ को संभाला जा सके. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक भीड़भाड़ कम करने के लिए उड़ानों की संख्या घटाने और कुछ उड़ानों को टर्मिनल-3 से ट्रांसफर करने की योजना भी अथॉरिटी ने बनाई है।

कम बजन की अपील: विमानन कंपनियों ने कहा है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्री एयरपोर्ट पर सिर्फ 7 किलोग्राम वजन वाला हैंडबैग ही साथ लेकर आएं। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि उनके हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोग IGI Airport के गेट संख्‍या 5 और 6 से आएं, क्‍योंकि कंपनी के ज्‍यादातर काउंटर इसी गेट के नजदीक हैं।IndiGo