Indian Railway Fine: बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे ने लगाया 21 लाख रुपये जुर्माना
जांच अभियान में हुआ खुलासा, बिना टिकट पकडे 4 हजार से अधिक यात्रि
Indian Railway Fine: लोगो को रेल में बिना टिकट यात्रा करने का कोई भय नहीं है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर अनाधिकृत व्यक्तियों की जांच की तो बडा खुलासा हुआ। रेलव में बिना रोक टोक लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे है।
21 लाख वूसल जुर्माना: लोगों को रेल यात्रा को लेकर कोई खोफ नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे है। अभियान के चलते टीम पकड़े गए बिना टिकट व आरक्षित कोचों यात्रा करते हुए 4 हजार 616 यात्रियों से 21 लाख 66 हजार 835 रुपये का जुर्माने के रूप में राजस्व वसूल किया गया।
इनमें बिना प्लेटफार्म टिकट, बिना टिकट रेल यात्रा, जनरल टिकट पर स्लीपर व एसी कोच में सफर करने वाले यात्री शामिल है आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
लेकिन इन ट्रेनों ऐसे कई यात्री भी सफर करते है, जो टिकट नहीं खरीदते है। जिसको लेकर रेलवे हर सालभर टिकट चेकिंग अभियान चलाता है।
13 से 25 जून तक चलाया अभियान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि 13 से 25 जून के दौरान टिकट जांच दलों ने जयपुर-फुलेरा, फुलेरा-अजमेर जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-सवाई माधोपुर, जयपुर-रिंगस, फुलेरा -रेवाड़ी, रिंगस-सीकर-चूरू-झुंझुनू रेल मार्गों पर जांच अभियान चलाया था।