RPS International School में आयकर विभाग की रैड, कब्जे में लिए दस्तावेज
रेवाड़ी: यहां के गढ़ी बोलनी रोड स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम रैड मारी। जैसे ही टीम स्कूल में पहुंची तो स्कूल प्रबंधन मे अफरा तफरी मच गई।दिल्ली अलवर RRTS रूट में किया बड़ा बदलाव, जानिए ट्रेन का नया रूट
कब्जे में लिए दस्तावेज
शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे आयकर विभाग की टीम बीएमजी एलीगेंट सिटी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची। टीम ने आते ही स्कूल के कार्यालय से सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। दोपहर तक आयकर विभाग की जांच जारी रही।
सर्वे को लेकर दिनभर रही चर्चा
आरपीएस ग्रुप के इस स्कूल के खुलने से पहले ही आयकर विभाग की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी। स्कूल में आयकर विभाग की सर्वे की शहर में दिन भर चर्चा रही।Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, हाईकोर्ट से भी नही मिली राहत , जानिए कहां छिपा था
एक साथ पहुंची टीम
आरपीएस ग्रुप के नारनौल और महेंद्रगढ़ स्थित शिक्षण संस्थानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची। रेवाड़ी में दिल्ली रोड, कोसली में गुडियानी रोड और बीएमजी एलीगेंट सिटी में आरपीएस ग्रुप के स्कूल हैं।