हरियाणा के नूंह में जान हथेली पर लेकर करवाई जा रही नकल? वीडियो वायरल, फ्लाईंग टीम से साधी चुप्पी
Haryana News : हरियाणा में नूंह में नकल रहित परीक्षा के दावों की सरेआम धजिया उड रही हैं एक बार फिर (HSEB) हरियाणा शिक्षा बोर्ड की फ्लाईंग टीम की पोल खोल कर दी है। सबसे अहम बात यह है अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड की फ्लाईंग टीम कहां गायब है। इस पर कार्रवाई क्यों नहीं।
वायरलवीडियो वायरल: हाल में ही नूंह के एक स्कूल की बोर्ड परीक्षा वीडियो वायरल हो रही है। कुछ साल पहले बिहार से ऐसी तस्वीर आई थी जो पूरे विश्व में चर्चित हुईं थी ।
बता दे कि नूंह स्कूल में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में खुलेआम नकल चली है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी नकल नहीं रुकी। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चाहल का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।
27 फरवरी से चल रही हैं बोर्ड परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 10वीं की परीक्षाएं 26 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए हरियाणा में 1,484 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जान हथेली पर: नकल करने की फोटो व वीडियो से जा वायरल हो रहा है। साफ दिख रहा है नकल के लिए युवक जान हथेली पर लेकर नकल करवाई जा रही है। स्कूल में पुलिस कागजों में तैनात हैं या फिर सकूल स्टाफ ने पुलिस को खरीद है ताकि कोई कार्रवाई नहीं हो।
Big Accident in Rewari: मसानी के पास कार से कार टकराई, 6 की मौत, 4 घायल
फ्लाईंग टीम ने साधी चुप्पी: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग दीवारों पर चढ़कर खिड़की से नकल की पर्ची फेंक रहे हैं।