रेवाडी: जिले मे अवैध हथियारो का कारोबार(illegal weapons) नहीं थम रहा है। रेवाडी पुलिस ने अंसल टाउनशिप व सेक्टर-18 के पास अवैध हथियारो को बेचने की फिराक में दो युवकों को अवैध हथियार के साथ काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के जिला बेगूसराय के गांव बरोनी निवासी नंदकिशोर व जिला वैशाली के गांव महथी धर्मचंद निवासी निशांत हैं।
हरियाणा: 620 करोड़ रुपये के टेंडर जारी, मई में सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियो को मिलेंगे टैबलेट
सेक्टर 18 के पास दबोचा: पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-18 क वाटर वर्क्स के पास एक युवक खड़ा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने युवक को वाटर वर्क्स के निकट से काबू कर लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद कर लिया।
IAS UPSC Interview का सवाल: लड़की से पूछा गया कि कौन सी ऐसी चीज है जो लडकिया पैसे लेकर ही देती है ?
रेवाडी मे रहता है किराये पर: आरोपी ने नाम-पता बिहार के जिला बेगूसराय के गांव बरोनी निवासी नंदकिशोर बताया। युवक वर्तमान में गांव ढालियावास में किराए पर रहता है। दूसरी ओर माडल माडल टाउन थाना पुलिस ने हुडा बाईपास के निकट स्थित अंसल टाउनशिप से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस बरामद कर लिया।
Firing at Rewari: फोन करके खाटू श्याम सेवा शिविर से बुलाया, आते दी दाग दी तीन गोली
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: आरोपित ने अपना नाम बिहार के गांव वैशाली के गांव महथी धर्मचंद निवासी निशांत बताया। आरोपित वर्तमान में मोहल्ला उत्तम नगर में किराए पर रहता है। माडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।