रेवाड़ी: प्रतिबंध के बाजवूद राजस्थान से धडल्ले से हरियाणा में अवैध हथियार पहुंच रहे है। पिछले छह माह में चार केस ऐसे मिले है जिनमें हथियार राजस्थान से खरीद गए थे। मोटी कमाई के लालच में अवेध हथियार सप्लाई का खेल तेजी से बढता ही जा रहा है।Haryana: बम भोले के जयकारों से गूंजा हाईवे
अवैध हथियार के साथ काबू: सीआइए धारूहेड़ा ने गुरूवार को चीताडूंगरा रोड पर अवैध हथियार बेचने आए एक युवक का पकडने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान भालखी माजरा के गुजरो वाली ढाणी निवासी चन्द्रपाल उर्फ बिन्दर के रूप में हुई है।
कारतूस व हथियार बरामद: काबू करके जब चंद्रपाल की तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध हथियार व एक जिन्दा रोंद को बरामद किया गया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।फोजी को 5 साल की कारावास, जानिए क्या था कसूर
पूछताछ में हुआ खुलासा: आरोपी चंद्रपाल ने बताया कि उसने यह हथियार अलवर के एक युवक के पास से खरीदा है। वहां से सस्ता हथियार लेकर हरियाणा में महंगा बेच देता है। पुलिस ने अलवर में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी के ठिकाने पर दबीच दी है।