श्रम विभाग की अनदेखी: पैकेजिंग कपंनी के श्रमिको का दसवें दिन भी धरना जारी

धारूहेडा: प्रदेश सरकार स्थानीय लोगो को 75 फीसदी रोजगार के दावे कर रही है। जबकि हर माह किसी न किसी कंपनी से श्रमिको को निकाला रहा है। यहां की पै​कैनिंग कंपनी में निकाले गए श्रमिको का पिछले दस दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव श्रमिको से मिले तथा श्रम विभाग के अधिकारियो से कर्मचारियो की समस्या का समाधान करवाने की मांग की। गौरतलब कि औद्योगिक कस्बा स्थित पैकेजिंग कंपनी में कार्यरम करीब 80 से अधिक श्रमिको को बिना कोई नोटिस ​दिए निकाल दिया गया है। कपंनी की ओर से दस दिन पूर्व जब श्रमिक डयूटी पर गए तो गेट पर ताला लगा मिला। श्रमिको ने बताया कि उसको जनवरी, फरवरी व मार्च माह का मानदेय भी नहीं मिला है। बिना कोई सूचना दिए कम्पनी गेट पर ताला लगा दिया जो कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी किया है । जो सरासर गलत है, जब उनकी सुनवाई नहीं होगी वे यहां से नहीं हटेगेंं इस मौके पर राजेश सैनी , लाला राजपूत , सुनील जोधा , राजेश सिंह , रत्न सिंह, दलीप कुमार , देशराज , सतीश कुमार, राजेंद्र सिंह,विनय सिंह, दिनेश सिंह,सतबीर, मनोज,चंदन पटवाल, महेश, उमाशंकर मौर्य,देवेंद्र झा, हरदयाल, धर्मेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।