Rewari: अगर आप करवाना चाहते निशुल्क शादी, तो यहां करवाएं पंजीकरण

श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह पंजीकरण शरू
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह पंजीकरण शरू
Rewari: श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह पंजीकरण शरू श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओ मकर संक्रांति पर 36 बिरादरी के लिए आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह का पंजीकरण (registration for marriage) शुरू हो गया है। पंजीकृत जोड़ों का विवाह श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से कराया जाएगा। चेयरमैन रामकिश व प्रधान प्रवीण सांतोवाला के मार्गदर्शन में विवाह समारोह 14 जनवरी 2025 को होगा। Shri Shyam Seva Samiti Trust. सर्वजातीय विवाह समारोह में किसी भी जाति और समुदाय के लोग भाग ले सकते हैं। श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव शरद गोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह का यह 21वां आयोजन है।Mass marriage registration   विवाह के योग्य लड़के और लड़कियां गोकल गेट चौकी के सामने स्थित आरबी स्टील से फार्म लेकर पंजीकरण (registration for marriage) करा सकते हैं। पंजीकृत जोड़ों का विवाह श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से कराया जाएगा।