मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

अगर भिवाडी का पानी धारूहेडा में आया तो…. गुस्साए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कही ये बात

On: March 11, 2022 2:30 AM
Follow Us:

हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि गहलोत सरकार हमें माफ करें। अपने भिवाडी के पानी (water of bhiwadi) को भिवाडी में रखे। हम आप के पानी से परेशान हो चुके है। न तो एनजीटी के आदेश की पालना हो रही है, नहीं ही शिकायत को लेकर कोई सुनवाई। सारे हदे पार हो चुकी है। अगर पानी नही रोका गया हमें मजबूर कोई ओर कदम उठाना पडेगा…

उपचेयरमैन ने दिया ज्ञापन: राजस्थान के आ रह पानी से परेशान धारूहेडा के पार्षद उपचेयरमैन सत्यनारायण की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मिले। राव इंद्रजीन ने अशोक गहलोत से सरकार साफ कह दिया की ऐसे काम नहीं चलेगा। हम बार बार अपील किए जा रहे है ओर भिवाडी का पानी नही रूक रहा है। पानी का लेकर सारे हदे पार हो चुकी है। लोग कितनी बार जाम लगा चुके है, लेकिन सरकार  पर पानी को लेकर असर ही नहीं है। धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है।

Bhiwadi chemical water
धारूहेडा: औद्योगिक बेस्टेक माल के पास सडक पर जमा रसायन युक्त पानी

औद्योगिक कस्बे धारूहेडा में उद्योगनगरी भिवाड़ी के उद्योगों का रसायन युक्त एवं दूषित पानी धडल्ले से छोडा जा रहा है। दूषित पानी से धारूहेडा की जमीन बंजर हो चुकी हैं। लोगो का जीना बेहाल हो गया है। परेशान होकर लोग बेस्टेक सोसायटी व सेक्टरो से पलायन कर रहे है।

pani

जुर्माने के बावजूद सुनवाई नही: एनजीटी ने राजस्थान के विभागों पर करीब 32 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से राजस्थान से आ रहे दूषित पानी को लेकर एनजीटी शिकायत दी थी, शिकायत पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रीको भिवाड़ी और जल प्रदूषण निवारण ट्रस्ट को दूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था।

नपा ने किया प्रस्ताव पास: नपा धारूहेडा में पानी से परेशान प्रस्ताव पारित किया गया है कि भिवाडी से धारूहेाडा मे छोडे जा रहे नाले केा बंद किया जाए। प्रस्ताव पास होने के पास उपायुक्त के पास भेज दिय गया है। पार्षदो का आरोप है पानी को लेकर पेरशान है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर नाले को बदं कर दिया तो जह पानी हरियाणा में नहीं आएगा

धडल्ले से छोडा जा रहा है दूषित पानी :
भिवाड़ी की फैक्ट्रियों और गांवों से नालों के जरिए दिनरात हरियाणा में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मालपुरा, गढी अलावलुर व औद्योगिक क्षेत्र की 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर गंदा पानी जमा हो गया है। यहां तक की सेक्टर छह व चार में गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। बार बार लगातार जमा हो रहे दूषित पानी से प्रदूषित जल जमीन में जा रहा है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now