हरियाणा रोडवेज बस चालकों ने अगर बदला रूट तो खैर नहीं
बसों में लगाए जाएंगी जीपीएस, रूट बदलने ही मिलेगा अलर्ट
हरियाणा: हरियाणा मे रोडवेज बस चालक अक्सर जल्दी पहुचंने के चलते बस का रूट बदल लेते है। बार बार शिकायत के बावजूद चालक अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रही है।Dharuhera: सेक्टर चार RWA की जरूरी बैठक Sunday को
लगाए जाएंगे जीपीएस
रोडवेज की बसों में विशेष डिवाइस यानी जीपीएस लगाया जाएगा। जैसे ही बस चालक अपनी मर्जी से रूट बदलेगा तो विभाग के पास अलर्ट मैेसेज मिल जाएगा। मैेसेज मिलते ही विभाग उसका रिकार्ड तय कर चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
ये जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से जींद व चरखी दादरी जिलों में बस सुविधाओं को लेकर बुलाई गई बैठक में दी। बैठक में उन्होंने का कि ग्रामीण क्षेत्र में बस सुविधाएं शुरू की जाएं ,तााकि लोगो को आवागमन मे परेशानी नही हो।हीरो के जन्मदाता की 100वीं जंयती: 100 बाइर्कस के साथ 100 किलोमीटर की निकाली जाएगी रैली
चालकों पर होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ कहा कि जिस बस चालक की ओर से मनमर्जी रूट बदला जाएगा, अब उसकी खैर नही है। बसे सही रूट से नही आने यात्री न केवल समय पर नहीं पहुंच पाते है, वहीं परेशान भी होते है।