Haryana crime: सम्मोहित कर ठगी: बर्तन बेचने आई महिला लाखों के गहने हड़प कर फरार-Best24News
Best24news, Haryana: हरियाणा के ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। जहां साइबर क्राइम तो बढ ही रहा है, वही अब महिला गिरोह भी सक्रिया हो गया है। पानीपत में सम्मोहित करके (Hypnotized and cheated ) महिलाए लाखों रूपए के जेवर लेकर फरार हो गई।
Rewari Crime: सट्टोरियो का गढ बना रेवाडी, 5 ओर दबोचे, 9 हजार केस 8 मोबाइल बरामद-Best24news
समालखा कस्बे में बर्तन बेचने आई एक महिला ने सम्मोहित करके मकान मालकिन और किराएदार महिला को ठग लिया। दोनों से लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण लेकर वह फरार हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
खिलाया खाना:
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में गुलाब देवी ने बताया कि वह वार्ड नंबर 5, गांधी कॉलोनी समालखा की रहने वाली है। 7 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान बर्तन बेचने वाली महिला आई, जिसको किराए पर रह रही सिमरजीत कौर ने बैठने के लिए कुर्सी दी। बर्तन बेचने वाली महिला ने कुर्सी पर बैठकर ही खाना खाया व चाय पी।
Fire in Rewari: रेवाड़ी में 3 दुकानों में लगी भयकर आग, लाखों रूपए की कीमत का सामान जलकर राख-Best24News
इसके बाद उसने गुलाब देवी और सिमरजीत कौर को सम्मोहित कर दिया। सम्मोहित करने के बाद उसने गुलाब देवी से सोने की 3 अंगूठियां, एक कान के झुमके के सेट, एक चेन, दो कड़े व सिमरजीत कौर से चांदी की 2 जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कान की बालियां, सोने की चेन और मंगलसूत्र ले लिया और उसके बाद मौका पाते ही वह चकमा देकर फरार हो गई।
रोजगार मेला पानीपत में 27 को, ये कंपनियां देगी नौकरी के आफर-Best24News
गुलाब देवी का कहना है कि वारदात वाले दिन से वे अभी तक अपने तौर पर उस महिला की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।