Rewari: मानव अधिकार परिषद ने शहीद राव तुलाराम को किया नमन

manv 11zon
रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में चल रहे राष्ट्रीय सामाजिक संगठन मानव अधिकार परिषद के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने भी हरियाणा शहीदी दिवस पर 1857 की क्रांति के वीर योद्धा राजा राव तुलाराम जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी । उसके बाद मानव अधिकार परिषद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने राव तुलाराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला *जन्म : 09 दिसंबर 1825* *मृत्यु : 23 सितंबर 1863* 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 9 दिसंबर 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी में राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।Rewari: आकेडा स्कूल में विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट के बारे में किया जागरूक भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम के संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज भी क्षेत्र का युवा वर्ग देश सेवा में अवसर के लिए तत्पर ही नहीं रहता बल्कि देश सेवा का मौका मिलने पर स्वयं को गौरवांवित भी महसूस करता है। राव तुलाराम जब 14 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद 14 साल की उम्र में ही उन्होंने राजगद्दी संभाल ली। लेकिन पिता की मौत के बाद अंग्रेजों ने उनकी रियासत पर धीरे-धीरे कब्जा कर लिया।Rewari: तेज रफ्तार कार ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर युवकों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत इसके बाद राव तुलाराम ने अपनी सेना तैयार की। 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वो भी इस क्रांति में कूद पड़े। राव तुलाराम और उनके भाई के नेतृत्व में रेवाड़ी की सेना ने अंग्रेज़ी हुक़ूमत की नाक में दम कर दिया और रेवाड़ी व उसके आस-पास के कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया। 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली। राव तुलाराम ने भारत को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके बाद मानव अधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने वहां उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और सामाजिक गतिविधियों में इसी तरह बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शहीद किसी एक जाति या धर्म के नहीं होते। वे सभी सदैव हमारे लिए सर्वोपरि एवं प्रेरणा स्रोत हैं।अमर शहीद राव तुलाराम को मालार्पण कर किया नमन इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, महासचिव भूपेंद्र कोसलीया, मीडिया प्रभारी विजय पाल मोनू यादव, विनोद कुमार, प्रवक्ता हरिदेव पंडित, संजय, जयप्रकाश पंडित, राजेश जांगड़ा, चरण सिंह, प्रताप, अनिल कुमार, हरिओम आदि मौजूद रहे।