HSSC ने उम्मीदवारों को सीईटी फार्म करेक्शन का दिया सुनहरा मौका, जानिए अंतिथ तिथि
हरियाणा: हरियाणा में ग्रुप डी की भर्ती की चाहत वालों के लिए बडी राहत की खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए फॉर्म एडिट करने का सुनहरा मौका दिया है। अब कोई भी उम्मीदवार सीईटी फार्म के 20 जुलाई तक करेक्शन कर सकते है।Haryana Flood News: हरियाणा में बाढ़ का कहर, 900 गांवो में बिगडी हालत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से आवेदकों को ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए एक बार फिर से मौका दिया गया था। ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए पोर्टल को दोबारा खोला गया था।
11 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके: ग्रुप डी की भर्तियों के लिए अब तक 11 लाख रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। अभ्यर्थी जैसे ही एडिट ऑप्शन पर क्लिक करेगा उसका पहले वाला आवेदन वापस ले लिया जाएगा। साथ ही, सभी प्रकार के क्लेम भी वापस लिए माने जाएंगे।
फिर रही है शिकायतें: उम्मीदवारों की तरफ से बार- बार आयोग को शिकायतें मिल रही थी कि बारिश की वजह से लाइट नहीं थी और इंटरनेट नहीं चल पाया। जिसकी वजह से उनके फार्म में गलती रह गई। अब उन्हें दोबारा से फार्म के बदलाव करने का मौका दिया जाए।क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग रिकोर्ड में हरियाणा पुलिस बनी नंबर वन, यहां पढिए दूसरे राज्यों की क्या है स्थिति
दिया गया है मौका: श्किायतों पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने का मौका दिया है। इसके लिए आयोग की ओर से 15 से 20 जुलाई तक का समय दिया गया है।
उम्मीदवार जैसे ही अपने फार्म को एडिट करेंगे आयोग अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड को समाप्त कर देगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।