रेवाडी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में आयोजित किए गए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करके लौटे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की छात्राएं कोमल सैनी एवं वृंदा तथा प्रबंधन विभाग के छात्र राकेश एवं तुषार ने इस महोत्सव में इंस्टॉलेशन इवेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।Haryana News: यूपी से जुडे है भूण जाचं गिरोह के तार: सरगना व Dr रिमांड पर
बता दे कि जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में आयोजित इस 36 वें ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में देशभर के 124 विश्वविद्यालयों और लगभग 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की तरफ से टीम मैनेजर आनंद शर्मा के नेतृत्व में टीम भेजी गई थी।
उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में सफलता प्राप्त की। कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह तो महज एक शुरुआत है। हमारे विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और आने वाले समय में वे हमारे विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
Rewari News: जयकारो के साथ डूंगरवास से रवाना हुई पद यात्रा
कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहां कि भविष्य में हम अपने विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों को और अधिक सुविधाएं व प्रोत्साहन देते रहेंगे ।
जिससे यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर ढंग से प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर विजय कुमार एवं निदेशक युवा कल्याण डॉ रविंद्र ने भी विद्यार्थियों को अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।