Honda Activa 7G- होंडा ने लॉच किया रिमोट वाला स्कूटर, जानिए फिक्चर
Honda Activa 7G दिल्ली: देश भर मे कई कंपनियो ने नए नए मॉडल लोच किए है। हीरो वीडा की कीमत ज्यादा होने के चलते लंबे समय लोगो की निगाह होंडा पर टीकी हुई थी। लाखों ग्राहकों की पसंद बने होंडा एक्टिवा अब (Honda Activa H-Smart) नए स्मार्ट अवतार में आ गई।Rewari Crime: पूर्व सरपंच के बेटे ने लगाई फांसी, रात को किया जा रहा था दाह संस्कार, मौके पर पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ
एक दो नही तीन है वैरियंट: कंपनी की ओर से इस नए मॉडल के 3 वैरिएंट में पेश की गई। कीमत 74 हजार 536 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें फीचर इतने कमाल के मिलते हैं कि चोर भी इस स्कूटर के आस-पास अब नहीं फटकेंगे।
होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक होंडा स्कूटर का अनावरण यूरोप में किया है। EM1 नाम के इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम के साथ-साथ स्वाइपेबल बैटरी का भी फीचर मौजूद कराया गया हैंं। इस सुविधा साफ जाहिर हो रहा है यह माडल हीरो के वीडा को टक्कर देने मे सक्षम है।
Rewari News: डेरा सच्चा सौदा ने चलाया सफाई अभियान
रिमोर्ट से स्टार्ट होगी स्कूटर
कार टैक्नोलोजी पर बनाए गए एक्टिवा 6जी स्मार्ट मे एक ऐसा फिक्चर है जो आज किसी स्कूटर मे नई आया है। यानि बिना चाबी के इसे स्टार्ट किया सकेगा। स्कूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ एक्टिवा रेंज तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और एलॉय के साथ स्मार्ट की में उपलब्ध है।
‘स्मार्ट चाभी’ के क्या फायदे
इस एक्टिवा के यूजर्स को अब नया एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा। इसमें ऑफर की जाने वाली चाभी अब इतनी एडवांस है कि आप दूर से अपनी स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।
इसके अलावा, पेट्रोल डलवाते समय फ्यूल टैंक खोलने के लिए आप रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलकार, अब इसको चलाते समय आपको कार वाली फिलिंग आने वाली है।
कम कीमत फिचर्स अनेक: फिक्चर को देखते हुए स्कूटर कीमत बहुत ही ठीक लगाई गई है। इंडिया की मार्केट के चलते एक लाख से कम कीमत वाले स्कॅूटर आसानी से बिक जाते है। होंडा का अपने आप मे एक नाम है ओर अब ऐसे बेरियंट से ये स्कूटर मार्केट मे धूम मचा देगा।