Braj Mandal Yatra को लेकर हिंदू संगठनो ने बनाई रणनीति ?

Braj Mandal Yatra 2
पूरे हरियाणा में बैठक आयोजित दी जा रही है जिम्मेदारियां Braj Mandal Yatra : Nuh नूंह जिले मेंं इस बार ब्रजमंडल यात्रा(Braj Mandal Yatra) निकाली जाएगी। इसी की तैयारियों को लेकर पूरे हरियाणा ही आस पास के राज्यों में हिंदू संगठनो ने बैठक आयोजित जिम्मेदारियों दी जा रही है। एक बार फिर से ब्रजमंडल यात्रा(Braj Mandal Yatra) को लेकर माहौल गर्म हो गया है। यात्रा के दौरान नूंह के नल्हड़ प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाया गया है। फिलहाल गंगाजल को शहर के सेक्टर 10ए श्री राधा कृष्ण मंदिर में रखा गया है। 22 जुलाई को गुड़गांव से ही गंगाजल लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग व साधु संत नूंह जाएंगे। Braj Mandal Yatra Braj Mandal Yatra 31 जुलाई को हुआ थी हिंसा: पिछली साल 31 जुलाई 2023 को इसी यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी, कई लोगो की मौत हो गई थी। हिंदू संगठनों(Hindu organization) ने नूंह(मेवात) जिले में ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने की योजना बनाई है। प्रशासन भी इस बार चौकन्ना है। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित सात लोगों की जान चली गई थी। वहीं लगभग 90 लोग घायल हुए थे। इस साल होने वाली इस यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है। क्योंंकि इस विधानसभा चुनाव है तथा सरकार वोट बैंक को गवाना नहीं चाहती है। जानिए क्या रहेगा रूट: ब्रजमंडल शोभा यात्रा नूंह के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के अरावली में स्थित शिव मंदिर होते हुए पुन्हाना उपमंडल के सिंगार गांव के मंदिर पर जाकर खत्म होती है। FARIDABAD FILE PHOTO डीसी ने कहा नहीं मिली कोई सूचना : नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि उनके पास अभी तक ब्रजमंडल शोभा यात्रा को लेकर सूचना नहीं आई है। जैसे ही सूचना मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन मेवात का भाईचारा बना रहेगा। Police  Active बड़ी मुश्किल से प्रशासन और जिले के मौजिज लोगों ने हिंसा पर काबू पाया। हिंसा में मोनू मानेसर और बिट्‌टू बजरंगी का नाम भी सामने आया था। उन पर भड़काऊ वीडियो जारी कर हिंसा के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे।   रेवाड़ी में तैयारियों को लेकर बैठक: विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की ​रविवार को छोटी टोली की एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें ब्रजमंडल (मेवात) धार्मिक यात्रा को लेकर योजना पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने की। वहीं धारूहेड़ा के सेक्टर छह में यात्रा की तैयारियों का लेकर बैठक की गई है। Rewari  में फिर हा्ेगी बैठक: संतों के मार्गदर्शन में यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए सोमवार 15 जुलाई को सायं 4 बजे रेवाड़ी शिव मंदिर नई अनाज मंडी में एक विशेष बैठक बुलाई जा रही है।