धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो खेल महोत्सव Hero Khel Mahotsav के चलते खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभांरभ महिला हाकी कोच व हरियाणा पुलिस की डीएसपी ममता खरब व कुश्ती खिलाडी डीएसपी प्रदीप कुमार ने किया।
वहीं समापन पर भारतीय कब्बडी टीम के कोच इस्पेंक्टा अनूप यादव व जूडो प्लेयर विजेंद खटाना मौजूद रहे! ममता खरब ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है। बता दे कि हर साल कंपनी की ओर खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाइ जाती है।
Weather Update Today: बारिश को लेकर IMD ने किया अलर्ट, पढ़ें हरियाणा व एनसीआर का हाल
खेल प्रतियोगिता में कबडडी, फुटबाल, रस्सा कसी, क्रिेकेट, वॉलाबाल, दोड आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही। विजेता टीमो ने आम़ंत्रत किए गए अतिथियो की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। यूनियन प्रधान सतीश यादव ने खेलो को बढावा देने की बात कही।
इस मौके पर प्लांट हैड जी वंकेटरमन, एचआर प्रभारी धर्म रक्षित, अमेश मिश्रा, अमृलपाल , रविंद्र शर्मा, जेपी शर्मा, प्रदीप, पंकज गरोला, युघ्ष्टिर भाटिया, रामकुमार, आरके पांचाल, रमेश कॉल, भीम, योगेंद्र वर्मा, सुभाष, विजय सौंजकी, रमेश दलाल आदि मोजूद रहे।