Rewari: झमाझम हुई धारूहेड़ा में बारिश, जलभराव से लगा NH 48 पर जाम
धारूहेड़ा: कस्बे में सोमवार दोहपर करीब आधे घंटे मूसलाधार बारिश हुईं। बारिश के चलते बास रोड़ व दिल्ली जयपुर हाईवे पर पानी की निकासी के अभाव में नाले व सड़के लबालब भर गई।
जलभराव के चलते एक ओर हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही वही कई दुपिहया वाहन भी खराब हो गए। कई वाहन चालक धक्के मारकर पानी से निकालते नजर आए।
‘आदिपुरुष’ को लेकर नेपाल में बवाल, काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर बैन
बता दे कि सोमवार को करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई। बारिश से हाईवे पर जयपुर व दिल्ली मार्ग पर खरखड़ा, सेक्टर छह व मालपुरा के पास हाईवे पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते कई दुपहिया वाहन खराब हो गए।Haryana: मानेसर में बनेगा सबसे बड़ा महिला नर्सिंग कॉलेज, बढेगे रोजगार के अवसर
कही जगह लगा जाम: इतना ही नही जलभराव से बस स्टैंड, नंदरामपुरबास रोड व हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। जिसके चलते वाहन रेंगते नजर आए। यातायात पुलिस पर भी हाईवे पर सहयोग करती दिखाई दी।