Heat Wave Haryana: हरियाण में गर्मी का कहर जारी है। इसी के झज्जर में जिला प्रशासन ने 31 मई तक आठवीं तक की छुट्टियां तथा रेवाड़ी में बाल वाटिका से पांचवी कक्षा तक की अवकाश अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है।
हरियाणा में कई बार तापमान 46 तक पहुंच चुका है। इतना ही आगे ताममान ओर ज्यादा बढने की उम्मीद है।
स्कूलों की छुट्टियों का समय बढ़ाने का मुख्य कारण भीषण गर्मी है। Haryana में रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनो से लू चल रही है। लगातार बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए स्कूलों को फिर से (school Closed) बंद करने का फैसला लिया गया है। इतना ही प्रशासन की ओर से लू में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।
बता दे कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा (Haryana) पंचकूला की ओर से जारी की हिदायत के निर्देशों के तहत जारी किए गए हैं। गर्मी के चलते अस्पतालों में भी ओपीडी पर भीड पहुंच रही है।
डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी बालवाटिका से पांचवीं कक्षा तक के सरकारी, अर्धसरकारी व प्राईवेट विद्यालय अवकाश अवधि के दौरान खुले ना रहे। अगर इसके बावजूद स्कूल (school news)खोला गया तो काननून कार्रवाई की जाएगी।