Best24News, Dharuhera News: निरोगी हरियाणा मुहिम के तहत ततारपुर इस्तमुरार मेंं गुरूवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर 150 से अधिक लोगो ने जांच करवाई गई।
Haryana: नूंह में श्मशान भूमि पर कब्जा: हरियाणा पुलिस कर्मी ने बनाया बंगला, SDM ने लिए अब ये आदेश
बता दें कि निरोगी हरियाणा मुहिम की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुरुक्षेत्र से शुरुआत की थी। इस मुहिम के चलते गांवो में शिविर लगातार जांच की जाती है।
तुर्कियावास स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा रूविना मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 1.80 लाख तक की सालाना आय वाले सभी नागरिक कवर किए जाएंगे।
इन सभी की स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जा रही है। कैंप में आए लोगो की खून के सैंपल लिए गए। इस मौके पर कृष्ण कुमार, मधु, पूनम, पूनम देवी ने स्वास्थ्य जांच की।National Highway 48 पर फिर आया भिवाड़ी का दूषित पानी, थमें वाहनों के पहिए?
इस मौके पर सरपंच रामचंद्र ने आमजन को आयुष्मान भारत सेवा का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके मास्टर जसबीर, महेद्रसिंह, महेश कुमार व योगेश मोजूद रहे।