Rape in Rewari: खाकी पर फिर लगा दाग, दुष्कर्म के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल ​सहित तीन आरोपी काबू, जानिए क्या था पूरा मामला

हरियाणा: सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा दिलाने वाली खाकी एक बार दागदार हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले को दबाने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन जब मामला मीडियां के पास पहुंचने का पता चला तो तीनों दुष्कर्म के आरोपियों को काबू कर लिया है। शनिवार शाम को तीनो को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस PCR की गाड़ी देखकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने भी आपत्ति नहीं की।रेप का शिकार हुई दोनों लड़कियों ने रात को इसकी शिकायत रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में दे दी थी मगर पुलिस ने इसके 18 घंटे बाद, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, होमगार्ड जितेंद्र और उनके तीसरे साथी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। रातभर रेवाड़ी के DSP मोहम्मद जमाल खान थाने में रहकर इस केस की जांच करते रहे। शराब में धुत होकर किया हंगामा सूत्रों के अनुसार, रेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जिस समय हेड कॉन्स्टेबल अनिल को गिरफ्तार किया, उस समय वह शराब में धुत था। वह काफी देर तक हंगामा करते हुए पुलिसवालों के साथ ही उलझता रहा। पुलिस अब हेड कॉन्स्टेबल अनिल की कुंडली खंगालने में लगी है। स्पा सेंटर में काम करती हैं लड़कियां: दुष्कर्म का शिकार हुई दोनों लड़कियां रेवाड़ी के ही एक स्पा सेंटर में काम करती हैं और हुडा बाइपास स्थित एक टाउनशिप में कमरा किराए पर लेकर रहती हैं। रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अनिल गुरुवार रात होमगार्ड जितेंद्र और अपने साथी धर्मेंद्र के साथ पुलिस PCR की गाड़ी में लड़कियों के कमरे पर पहुंचा और उन्हें अपने साथ बैठाकर ले गया। टाउनशिप से निकलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने दोनों लड़कियों को पुलिस PCR से उतारकर धर्मेंद्र की गाड़ी में बैठाया और एक होटल में ले गया। वहां आरोपियों ने दोनों लड़कियों से दुष्कर्म किया। लड़कियों ने किसी तरह वारदात की जानकारी स्पा सेंटर के मालिक को दी जिसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने 18 घंटे बाद हुआ मामला दर्ज: रेप का आरोपी पुलिसवाला होने की वजह से 18 घंटे तक इस मामले की किसी को भनक नहीं लगने दी गई। शुक्रवार शाम जैसे ही घटना की जानकारी मीडिया को मिली, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल अनिल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया। रेवाड़ी के DSP मोहम्मद जमाल खान कई घंटे मॉडल टाउन थाने में बैठे रहे और पीड़ित लड़कियों के साथ-साथ आरोपियों से पूछताछ करते रहे। डीएसपी ने ही बताया कि शुरुआती पूछताछ में लड़कियों ने दो लोगों पर रेप का आरोप लगाया है।