Haryana News: तालाबों की होगी अब लाईव ‘अपडेट’: मनोहर लाल

CM HARYANA 1

Haryana News : जल सरंक्षण को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत हैं मनोहर लाल ने अमृत सरोवर पोर्टल और ग्रीवेंसिज रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल लांच किया। अब प्रदेश में बनाए जा रहे 1650 तालाबों की ‘अपडेट लाइव होंगी। तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा एवं दूसरी शिकायतें भी अपलोड की जा सकेंगी।

हरियाणा निकाय चुुनाव : AAP ने दूसरी सूची की जारी, 3 महिलाओं को दी टिकट, यहां देखें लिस्ट

मंडल आयुक्तो की बैठक ली: मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां सभी जिलों के डीसी और मंडलों के आयुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश में चौवा वाले एरिया के लिए विशेष योजनाएं बनाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हो और चौवा का पानी किसी अन्य कार्य में प्रयोग किया जा सके।

Rajya Sabha Elections: क्रास वोटिंग का भय, कांग्रेसी विधायक हुए अंडर ग्राउड-Best24new
50 एकड मे झील बनाने तैयारी: हरियाणा सरकार दिल्ली के साथ लगते जिलों में 50-60 एकड़ क्षेत्र में झील बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूजल रिचार्ज के लिए अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मंडलायुक्तों, डीसी को अधिक से अधिक तालाबों की मनरेगा के तहत खुदाई करवाने के निर्देश दिए हैं।

NH 48: चालान कर रही टीम को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, कई पुलिस कर्मी घायल
जहां-जहां सरकारी जमीन है, वहां भी विभाग के अनुसार संपत्ति आईडी की रिपोर्ट तैयार करें। भविष्य में आर्म्स लाइसेंस लेने से पहले 3 दिन का प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा, इसके लिए राज्य में कुछ जिलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। गृह विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाएं।