हरियाणा की बेटी निशा ने विदेश में लहराया परचम, मुक्केबाजी में जीता गोल्ड
भिवानी: रोमानिया में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में हरियाणा के भिवानी की निशा गुलेरिया ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनका क्लब में पहुंचने पर स्वागत किया गया।Haryana Mausam: हरियाणा में फिर दस्तक देगा पश्चिमी विश्वोभ, यहां पढिए दस दिन का मौसम
खेल का मैदान हो शिक्षा का प्रदर्शन, हरियाणा ने बेटियों ने हमेशा ही बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है। भिवानी जिले की बेटी निशा गुलेरिया ने मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान का भी गौरव बढ़ाया है। उनके गांव लोटने पर जोरदार स्वागत किया गया है।
यहां किया स्वागत: रोमानिया से गोल्ड मेडल जीतकर शनिवार को तिगड़ाना मोड़ स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब में पहुंची। वहां निशा गुलेरिया ने परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। निशा के पिता ने कहा कि बेटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है।Dharuhera: पुलिस प्रशासन की ओर से बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित
भिवानी बॉक्सिंग क्लब के कोच जगदीश ने बताया कि निशा गुलेरिया ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज को 5- 0 के एकतरफा अंतर से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने रूस की मुक्केबाज को 4- 1 से पटखनी दी थी।
उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच जगदीश और माता- पिता को दिया है। निशा ने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें खेल मैदान में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद की है। वहीं समय समय कोचिंग से उसको प्रोत्साहन मिला है। निशा ने कहा कि वह अपने इस प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहती हैं और इसके लिए निरंतर कड़ी मेहनत करेगी।