Haryana: अंतिम पंघाल ने फिर रचा इतिहास, भारत को मिला कुश्ती में पहला ऑलंपिक कोटा

ANTIM PANDHAL KUSTI
स्पोर्ट्स डेस्क | Haryana News: Belgrade (Serbia): युवा भारतीय पहलवान ने अंतिम पंघाल का विश्व चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता। पदक के अलावा, फाइनल ने देश को 53 किग्रा के पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी दिया।CET Update: अब 2.04 लाख उम्मीदवारों का होगा वेरिफिकेशन,आयोग ने पीपीपी को भेजा लेटर हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया है। वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली अंतिम पंघाल 8वीं भारतीय महिला बन गईं है। उन्होंने देश को कुश्ती में पेरिस ओलिंपिक के लिए 53 किग्रा भार वर्ग का कोटा भी दिलाया. 19 वर्षीय अंतिम दो बार की यूरोपीय चैंपियन स्वीडन की जोना मालमग्रेन पर जीत के साथ
कुश्ती में हिंदुस्तान को पहला कोटा
कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 में आयोजित ओलम्पिक खेलों के लिए हिंदुस्तान में कुश्ती का कोटा हासिल किया है। जैसे जी अंतिम पंघाल को विजेता घोषित किया तो हरियाणा में खुशी की लहर दौड गई। हर लोगो की जुबान पर यही था कि हरियाणा ने बेटी ने कमाल कर दिया है।हीरो स्प्लेंडर का पर्याय बनी होंडा की ये स्कूटी, जानिए खासियत
जानिए कैसे रहा मुकाबला
पंघाल ने मैच की तुफानी शुरुआत करते हुए 5- 0 की बढ़त हासिल की। लेकिन स्वीडन की पहलवान ने वापसी करते हुए लगातार 6 पॉइंट हासिल किए। स्कार इतना पहुंचते ही मुकाबला रोमांचक बना दिया। आखिर में पहले चरण में अंतिम ने एक प्वाइंट और हासिल कर स्कोर 6-6 पर ला दिया।हीरो स्प्लेंडर का पर्याय बनी होंडा की ये स्कूटी, जानिए खासियत दूसरे हाफ में दो बार की अंडर- 20 वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल ने जोना मालमग्रेन को कोई मौका नहीं दिया और लगातार 10 पॉइंट हासिल करके मुकाबला 16- 6 कर दिया। इसके बाद, तकनीकी श्रेष्ठता पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। बता दे कि पहलवान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) के बैनर तले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। क्योंकि देश का कुश्ती महासंघ, भारतीय कुश्ती महासंघ, समाप्त हो गया है।