हरियाणा के सबसे बडे रावण के पुतले का इस बार नहीं होगा दहन, जानिए क्यों?
हरियाणा: बुराईयो पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा 24 अक्टूबर में मनाया जाएगा। पिछले कई सालो से अंबाला में हरियाणा में सबसे बडा रावण बनाने का रिकोर्ड बनाया हुआ है। लेकिन अंबाला (बराड़ा) का सबसे ऊंचा रावण का पुतला टूटकर गिर गया।फटे हुए नोट यहां बदलवाए, नहीं देना होगा कोई शुल्क ?
पंजाबी सूफी गायब मानक अली देंगे प्रस्तुति
मंगलवार को बराड़ा के दशहरा ग्राउंड में दिल्ली से लाए गए 50 फीट के रावण, 40-40 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के रेडीमेड पुतलों का दहन होगा। हालांकि, प्रबंधक कमेटी का कहना है कि पहले की तरफ दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आज शाम को पंजाबी सूफी गायब मानक अली प्रस्तुति देंगे।हरियाणा में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जानिए क्या होगा फायदा