धारूहेड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आकेडा के बच्चों ने शनिवार को जंगल बेबलर पर्यटन स्थल का भ्रमण किया और पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी ली।World Tourism Day
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यटन स्थल में जगह जगह लगे संकेतों बोर्ड पर पेड़ लगाओ, वृक्ष न काटो, आदि स्लोगन को पढ़ा। उन्होंने वन संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।’वन संरक्षण, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ’ और ‘स्वच्छता ही जीवन है’ का संदेश दिया। एजीएम हरविंद्र यादव व इन्द्रवेश चौधरी ने बताया कि संरक्षण के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।World Tourism Day

उन्होंने बताया कि हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद लोगों को पर्यटन के महत्व से जोड़ना और इस क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। पर्यटन न सिर्फ लोगों को नई जगहों और संस्कृतियों से जोड़ता है, बल्कि किसी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है।
यही कारण है कि इस दिन को दुनियाभर में खास महत्व दिया जाता है। इन्द्रवेश चौधरी ने बताया कि इस पर्यटन स्थल का शुभारंभ 7 दिसंबर 1974 को हुआ। बच्चों के साथ स्कूल के टीचर डॉक्टर सज्जन कौशिक व हरि प्रसाद मौजूद रहे।

















