World Boxing: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल अपने नाम किेए। इनमें 3 गोल्ड मेडल, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। इन 11 मेडलों में 3 गोल्ड मेडल हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते हैं।
साक्षी ने 54kg वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज को सर्वसम्मति से हराया। जैस्मीन ने 57kg वर्ग में ब्राजील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से हराया। वहीं नूपुर ने 80+ kg फाइनल में कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर दिन का शानदार अंत किया।
साक्षी ने दिलाया पहला गोल्ड, नूपुर और जैस्मीन ने भी दिखाया दम
साक्षी ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। जैस्मीन ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर मुकाबले में बाजी मारी और आखिरी राउंड में क्लीन काउंटर लगाकर जीत हासिल की।
नूपुर, जो पहले राउंड में कज़ाकिस्तान की तालीपोवा से पीछे रह गई थी, उन्होंने अगली दो राउंड में शानदार वापसी करते हुए बेहतर फुटवर्क और तीखे हमलों से मुकाबला जीत लिया।
हालांकि 48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी को फाइनल में कज़ाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा।
हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर मेडल
ब्राजील में गोल्ड मेडल जीतने वाली हितेश गुलिया का सिल्वर से संतोष करना पड़ा
ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जुगनू (पुरुष 85 kg), पूजा रानी (महिला 80 kg), हितेश गुलिया (पुरुष 70 kg) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 kg) अपने-अपने फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक से संतोष कर गए।
कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से जुगनू को 0:5 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से हार का सामना करना पड़ा। हितेश को ब्राजील के कायन आलिवेरा से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा।
















