मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

World Boxing: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप भारत की झोली में 11 मेडल, 8 हरियाणवी बॉक्सरों ने जीते

On: July 7, 2025 10:48 AM
Follow Us:
World Boxing: India won 11 medals in World Boxing Cup, 8 were won by Haryana boxers

World Boxing: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल अपने नाम किेए। इनमें 3 गोल्ड मेडल, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। इन 11 मेडलों में 3 गोल्ड मेडल हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते हैं।

साक्षी ने 54kg वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज को सर्वसम्मति से हराया। जैस्मीन ने 57kg वर्ग में ब्राजील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से हराया। वहीं नूपुर ने 80+ kg फाइनल में कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर दिन का शानदार अंत किया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: इस शहर में लगातार चार दिन बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा, जानिए क्यों ?

साक्षी ने दिलाया पहला गोल्ड, नूपुर और जैस्मीन ने भी दिखाया दम

साक्षी ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। जैस्मीन ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर मुकाबले में बाजी मारी और आखिरी राउंड में क्लीन काउंटर लगाकर जीत हासिल की।

नूपुर, जो पहले राउंड में कज़ाकिस्तान की तालीपोवा से पीछे रह गई थी, उन्होंने अगली दो राउंड में शानदार वापसी करते हुए बेहतर फुटवर्क और तीखे हमलों से मुकाबला जीत लिया।

हालांकि 48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी को फाइनल में कज़ाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें  Shri Shyam Sankirtan Mahotsav में झूमें श्रऋालु

हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर मेडल

ब्राजील में गोल्ड मेडल जीतने वाली हितेश गुलिया का सिल्वर से संतोष करना पड़ा

ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जुगनू (पुरुष 85 kg), पूजा रानी (महिला 80 kg), हितेश गुलिया (पुरुष 70 kg) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 kg) अपने-अपने फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक से संतोष कर गए।

कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से जुगनू को 0:5 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से हार का सामना करना पड़ा। हितेश को ब्राजील के कायन आलिवेरा से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: ई-टेंडरिंग का विरोध: पुलिस व सरपंचो के बीच चले पत्थर व लाठी डंडे

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now