मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Political News: चौधरी बीरेन्द्र सिंह के जन्म दिवस पर किसानों ने क्यों फहराये काले झंडे… ​​जानिए वजह

On: March 26, 2022 3:02 AM
Follow Us:

Best24News, Haryana:   भाजपा नेता मुरदाबाद.. इस्तीफा दो. . बीजेपी हाय हाय… इसी तरह के नारो से रोहतक मे किसानो ने जमकर हमंगा किया। इतना ही नही कार्यक्रम स्थल पर काले झंडे फहराते (Black Flags) हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  संग्रहालय में कार्यक्रम होना था उसे रद्द कराया गया और आयोजकों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
भाजपा नेता चौधरी बीरेन्द्र सिंह का जन्म दिवस (Birthday) था और इसी को लेकर उनके समर्थकों ने चौधरी छोटूराम विचार मंच की ओर से चौधरी छोटूराम संग्रहालय में कार्यक्रम करना था। जिसे किसानों के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा। इस दौरान हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें  Rewari: होटल कर्मी से मोबइल छीनने वाले चढे पुलिस के हत्थे, 20 हजार का Mobile 2 हजार में बेचा

किसानों का कहना है कि चौधरी बिरेंदर सिंह एक तरफ तो किसानों के हिमायती होने का दावा करते और उनके बेटे भाजपा के सांसद भी हैं। अगर वे इतने ही किसान हितेषी हैं तो इस्तीफा देकर किसानों के समर्थन में आएं। बीरेंद्र सिंह को दोतरफा बातें नहीं करनी चाहिए। फिलहाल वे भाजपा से ताल्लुक रखते हैं और संयुक्त किसान मोर्चा का यह आह्वान है कि कोई भी बीजेपी या जेजेपी का नेता कहीं पर भी कोई कार्यक्रम नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें  सीएम ने दीवाली पर गुरुग्राम को अंडरपास की दी सौगात, जानिए किस रूट को रहेगा फायदा

बाइक रैली पर हुआ बबाल
इस कार्यक्रम के लिए काफी संख्या में युवाओं को सांपला पहुंचना था और इसको लेकर एक बाइक रैली भी निकाली जानी थी। जैसे ही छोटू राम संग्रहालय के पास बाइक सवारों का पहला जत्था पहुंचा, किसानों ने उनका विरोध किया और चौधरी बीरेंद्र सिंह के पोस्टर लगी एक स्कूटी को पलट दिया। किसानों के गुस्से को देखकर तीन-चार बाइक सवार युवा अपनी मोटरसाइकिलों को छोड़कर भाग गए.

 

पुलिस बल तैनात फिर भी हुआ हमंगा
इस दौरान हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया. मौके की नजाकत को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द करना ही उचित समझा. किसानों का कहना है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह को इस कार्यक्रम में आना था, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।
वहीं, आयोजकों की दलील है कि सरकार और किसानों के बीच में जो बातचीत रूकने का अवरोध पैदा हुआ है। उसी को खत्म करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और चौधरी बिरेंदर सिंह को इस कार्यक्रम में नहीं आना था, किसान बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं

यह भी पढ़ें  Haryana: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, परिचालक ने बचाई जान

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now