BREAKING NEWSHARYANA

नूंह हिंसा को लेकर गृह मंत्री ने क्यों कहा सीएम देंगे जानकारी, जानिए क्या है वजह

Haryana’s Nuh Violence : नूंह में हिंसा को लेकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वारदात करने वाले मेवात से फरार हो चुके है। पुलिस की ओर दंबइयो की धर पकड जारी है।

गृह मंत्री ने दिया ये जबाव

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar news) जानकारी दे सकते हैं और क्योंकि उनके पास ही “सारी जानकारी” है।अब इस देश में इश्क लडा रही अंजू? नसरुल्लाह का भी होगा अरविंद वाला हाल!

BABA MOHANRAM MELA BHIWADI
Bhiwadi News: बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लख्खी मेला 13 मार्च से: कलेक्टर ने की तैयारियों की लेकर ली बैठक

अनिल विज ने कहा था कि 31 जुलाई को नूंह जिले में विश्व हिन्दू परिषद के जुलूस पर हमला किए जाने के बाद संभावित तनाव के बारे में उनको किसी भी तरह की कोई खुफिया इनपुट के बारे में जानकारी नहीं है।

nuh tod fod

बता दे कि अनिल विज के पास आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), जो कि मुख्यमंत्री के अधीन आता है, को छोड़ कर कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी है।

TODAY TAZA NEWS
Breaking News: रेवाड़ी में दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविर आज

ब्यान देने किया मना: हरियाणा में जहां नूंह से शुरू हुई हिंसा के कारण राज्य में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij on Nuh Violence) ने नूंह जिले में तनाव के संभावित निर्माण पर किसी भी तरह के खुफिया इनपुट के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया था।Nuh: कौन भडका रहा था नूंह में हिंसा की आग, पुलिस को मिले अहम सबूत, यहां पढिए पूरा खेल

यात्रा की भी नहीं थी जानकारी’
हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा की भी कोई जानकारी नहीं थी।

NUH 4

KRISHAN PAWAR
Haryana News: इस गांवों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा में अब इन खेतों के रास्ते होंगे पक्के, इतना बजट हुआ मंजूर

दोपहर तीन बजे जब उन्हें नूंह हिंसा की जानकारी मिली तो उसके बाद उन्होंने आधी रात तक इस पूरे मामले को लेकर अपडेट लिया औऱ केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल मदद मांगी।Dharuhera: लिपिकों के समर्थन में शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी ने भेजा सीएम को पत्र

नूंह हिंसा में कार्रवाई?
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया हैं वहीं 104 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 80 लोगों को एहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।
Back to top button