Haryana news: गोशाला धारूहेडा के पशु चारे का बिल कौन देगा, जनता करेगी फैसला!
धारूहेडा: कस्बा स्थित गौशाला मे गोवंश के चारे की राशि देने या नहीं देने का फैसला रविवार को बैठक में होगा। फैसले के लिए रविवार को नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने वार्ड पार्षदो, सामाजिक संगठनो व प्रबुधजनो की पंचायत नगरपालिका परिसर में बुलाई है। पंचायत को लेकर धारूहेडा में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Bhediya: ‘भेड़िया’ से पहले इतनी फिल्में दे चुके हैं वरुण धवन, जानिए कब हुए फेल और कब हुए पास
चेयरमैन कंवरसिंह ने बताया नपा की ओर से करोडो रूपए की जमीन गोशाला के लिए दी हुई है। गोशाला स्थापित करते समय बनाए गए मोम में यह कही भी नहीं लिखा है कि चारे को पैसा धारूहेडा नपा करेगी।
Haryana Crime: NH 48 पर भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा: दो तस्कर काबू
जिले में बाबल व रेवाडी से पहले ही धारूहेडा नपा में कम आमदनी है, उपर से हर साल 5 लाख चारे की राशि देने का दबाब बनाया जा रहा है। नपा की ओर से दी गई जमीन पर हर आदमी का हक है। इसीलिए पंचायत बुलाकर इस पर फैसला किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है मिटिंग: नपा कार्यालय में पहले भी चेयरमैन की पार्षदो के साथ मिटिंग हो चुकी है। मिटिंग में कुछ पार्षदो ने गौशाला मे सहयोग करने की बात कही, वही तीन चार पाषर्दो ने कोई जबाव ही नही दिया। करीब चार माह से गौशाला बिल का मुददा गहराता ही जा रहा है। अब देखना यह है रविवार को पंचायत में यह फैसला हो पाएगा या नहीं।
Haryana Political News: आरती राव इस बार लडेगी चुनाव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का टिकट को लेकर छलका दर्द
एक साल से नहीं दिया है टैंडर: धारूहेडा नपा की ओर गोंवशे को पकडने का टेंडर पिछले साल दिसंबर में खत्म् हो गया था। अभी 11 महीने बीतने के बावजूद गौंवशे को पकडने का टैंडर नही किया गया है। धारूहेडा में धूम रहे गौवंश लोगो के लिए परेशानी बना हुआ है। लोगो को कहना है गोवंशो का पकडने को टैंडर भी किया जाना चाहिए।