दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर के बीच होना है। जिसकी तैयारिया चल रही है।
ऐसे में आपको 8-10 सितम्बर के बीच घर से निकलने से पहले जान लेना चाहिए कि इस दौरान कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो स्टेशन और गेट को बंद रखने का फैसला किया है। इनमें कुल 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रहेंगे।हुंडई का अवतार, मारूति पर करेगा प्रहार, जानिए कीमत व फीचर्स ?
स्मार्ट कार्ड से करे यात्रा
दिल्ली मेट्रो द्वारा G20 शिखर सम्मेलन के चलते 4- 13 सितंबर तक 36 स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों के माध्यम से ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ बेचने का ऐलान किया है। इन कार्डों पर आप जितना मर्जी मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
इस कार्ड के लिए एक दिन का 200 जबकि 3 दिन के लिए 500 रूपए खर्च देना हेगा।
जिन 36 स्टेशनों पर ये कार्ड समर्पित काउंटरों के माध्यम से बेचे जाएंगे।
यहां मिलेगें स्मार्ट कार्ड: कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रीटेरियट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर कार्ड मिलेंगे।
ये मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद
G20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंच तैयार किया जा रहा है। आयोजन स्थल के सबसे नजदीकी सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
शिखर सम्मेलन के चलते कुल मिलाकर 39 स्टेशनों पर सेवा प्रभावित होगी। इनमें कई स्टेशनों को पूरी तरह से बंद किया गया है तो कई स्टेशनों पर आंशिक सेवा जारी रहेगी।हरियाणा में 9-10 सितंबर को होने वाली PGT भर्ती परीक्षा हो सकती है कैंसिल, सामने आई ये बड़ी वजह
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 8- 10 सितंबर के दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, IIT और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।
यहां से यात्री ना ही तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं जबकि धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में रखा गया है।