Haryana: 200 करोड़ रूपए का गेहूं घोटाला, गठबंधन सरकार ने साधी चुपी : कुमारी सैलजा

KUMAR SHELJA

हरियाणा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि साढ़े 8 साल के अंदर प्रदेश में 200 करोड़ रुपये से अधिक का गेहूं बर्बाद किया जा चुका है। यह सिर्फ लापरवाही का मामला नहीं है, बल्कि गेहूं को बर्बाद करने की आड़ में बड़ा घोटाला किया गया है।Haryana: आधुनिक बनेगा स्टेशन, शताब्दी एक्सप्रेस का होगा इस स्टेशन पर ठहराव

साल 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से लगातार गेहूं के खराब होने के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कितने अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। इसको लेकर कोई जबाव ही नहीं दिया जा रहा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दिनों प्रशासनिक सचिवों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 2021 तक शुरू के 7 साल में 106 करोड़ रुपये का गेहूं बर्बाद कर दिया गया। इसके बाद भी गेहूं की बर्बादी के मामले नहीं रूके और पिछले डेढ़ साल में भी 82 करोड़ रुपये से अधिक का गेहूं खराब कर दिया गया।

जब से भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार बनी है, गेहूं की बर्बादी के मामले बढ़े हैं। इसलिए साल 2014 के बाद से खराब हुए मामलों की पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जज से जांच कराई जानी चाहिए।Haryana: Oyo Room में लड़कियां हनुमान की आरती करने नही जाती: रेनू भाटिया

गोदामों में भरे बढ़िया क्वालिटी के गेहूं को आपसी मिलीभगत कर प्राइवेट प्लेयर के साथ मिलकर ओपन मार्केट में बेचा गया। बाद में इसकी जगह पर खराब गेहूं व मिट्टी को रखवा दिया गया, ताकि यह साबित किया जा सके कि गेहूं चोरी करके बाहर नहीं बेचा गया है, बल्कि गोदाम में रखा हुआ ही खराब हो गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं का खराब करने का मामला साधारण नहीं है, न ही यह लापरवाही कही जा सकती है। लापरवाही तो एक या दो बार हो सकती है, बार-बार तो कभी नहीं हो सकती। यह सत्ता के संरक्षण में खेला गया बड़ा खेल है, जिसकी जांच होनी चाहिए।