Weather Update : हरियाणा में कोल्ड वेव, विभाग ने जारी किया बारिश और कोहरे का अलर्ट जानें Update

COLD WAVE IN HARYANA

Weather Update:  हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई सालों से साफ और शुष्क मौसम बना हुआ है। ठंड ने एक बार फिर कहर बरसाना शुरू कर दिया है। बता दे कि हरियाणा में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से केवल बर्फबारी होने से मैदानी राज्यों में लगातार शीत लहर और पाला जमने लग गया है।

 

बता दे अब हरियाणा में कड़ाके की ठंड सुबह- शाम होने लगी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। हरियाणा में मौसम विभाग ने एक बार येलो अलर्ट जारी किया गया है। Weather Update

 

मौसम विभाग ने कहा कि आगे दो दिन सीमित स्थानों (पश्चिमी और दक्षिणी जिलों) पर बिखरे तौर पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी (सर्दी की बरसात) की संभावना बन रही है। जो कृषि फसलों हेतु अमृत का काम करेंगी। इतना ही नहीं नमीं की मात्रा में बढ़ोतरी से कोहरा पड़ेगा ।Weather Update

 

इस दिन ​बिगडेगा मौमस: मौसम विभाग ने बताय कि सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे दिन के तापमान में गिरावट आएगी। इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में तीन चार दिनों तक बड़े बदलाव होने वाला है। ठंड का असली रूप कोल्ड बेव, कोहरा, और कोल्ड डे का ट्रिपल अटैक होने वाला है।Weather Update

तापमान भी जमाव बिंदु के पास पहुंच गए थे। कमजोर पश्चिमी प्रणालीयों से मैदानी राज्यों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा सम्पूर्ण इलाके में नमीं और बारिश नहीं पहुंच पा रही थी।