Weather Alert in Haryana: हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर झमाझम हुई बारिश से किसानों की नींद उड दी है। सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश ने हरियाणा में मौसम ही बदल दिया है। इस बार बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई है। पहले ओलावृष्टि से तथा अब मंडी में पडी फसल पर बारिश की मार से किसानों पर नींद उडा दी है।Weather Alert in Haryana
सोमवर रात को भी लगातार तेज बारिश होती रही, जिससे पूरा इलाका तर-बतर हो गया. मंगलवार सुबह भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही है। इस बारिश ने जहां लोगों को ठंड का एहसास दिलाया, वहीं किसानों की परेशानी बढ़ा दी।Weather Alert in Haryana
बिगा अनाज: अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखा किसानों का धान बारिश में पूरी तरह भीग गया। आढ़ती अब भीगा हुआ धान खरीदने से मना कर रहे हैं। एक बार अचानक हुए बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।Weather Alert in Haryana
किसानो को दोहरी मार: किसानो ने बताया कि पहले ही बेमौसम बारिश और बाढ़ ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अब मंडी में रखी उपज भी बारिश की भेंट चढ़ गई। किसानों ने बताया कि खेतों में जो थोडा बहुत बचा था वो भी अब खराब होने लगा हैंं किसानो का इस बार दोहरी मार पड रही है।
नहीं मिली राहत: इस बार की बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान किसान को ही पहुंचाया है। मंडी में कई जगह भीगे धान के ढेर लगे नजर आ रहे हैं, जिन्हें अब सुखाने की कोशिश की जा रही है।Weather Alert in Haryana

















